An online Muslim photo & wallpapers. Islamic wallpapers, latest news & updates.
Islamic Wallpapers
natutre_wallpaper_by _islamic_wallpaper
natutre_wallpaper_by _islamic_wallpaper
Allah Wallpaper
Filed under: Hindi News — admin     2:22 pm May 26, 2011

पिछले दिनों आई रिसर्च में बताया गया है कि हमारे देश में 49 पर्सेंट लोग मोबाइल के जरिए इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं। दिलचस्प यह है कि मोबाइल इंटरनेट यूजर्स को यंगस्टर्स ने डोमिनेट कर रखा है, म्यूजिक और विडियो डाउनलोड करते हैं :

इंडिया में यूथ की पॉपुलेशन कुल आबादी में सबसे ज्यादा है। जाहिर है कि यंगस्टर्स में मोबाइल यूज करने का क्रेज सबसे ज्यादा है। ऐसे में मोबाइल में इंटरनेट का इस्तेमाल भी सबसे ज्यादा वही करते हैं।

लगता है ‘कूल’

किरोड़ीमल कॉलेज में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट प्रखर किशोर का कहना है कि वह हमेशा अपने मोबाइल पर ही इंटरनेट यूज करना पसंद करते हैं। बकौल प्रखर, ‘मैं ही नहीं, मेरे फ्रेंड सर्कल में भी सभी मोबाइल पर ही ऑनलाइन रहते हैं। फिर चाहे मेसेज करना हो या फिर फेसबुक पर चैटिंग करनी हो, हमें यही कूल लगता है।’

वहीं, कम्युनिकेशन मैनेजमेंट से जुड़ीं सलोनी बत्रा अपने काम के सिलसिले में अक्सर एक शहर से दूसरे शहर मूव करती रहती हैं। सलोनी कहती हैं, ‘मुझे ऐसा लगता था कि छोटी स्क्रीन पर यह सब करना कंफर्टेबल नहीं रहेगा। लेकिन अब ऐसा लगता है कि जब इत्मीनान से बैठकर काम करना हो, तभी लैपटॉप खोलूं। दरअसल, हैंडसेट पर यह सब फटाफट हो जाता है।’ जबकि जेएनयू के पीजी स्टूडेंट वैभव शाक्य के मुताबिक, ऑपरेटर्स ने इतने कम रेट पर इंटरनेट प्लान दे रखे हैं। 100 रुपये में भी महीने भर का पैकेज मिल जाता है। फिर राह चलते ऑनलाइन रहने में क्या प्रॉब्लम है?

बदल जाएगा सब

एक रिपोर्ट के मुताबिक , 2015 में इंटरनेट के लिए पीसी से ज्यादा मोबाइल फोन का इस्तेमाल होगा। गौरतलब है कि इस समय देश में इंटरनेट सर्विसेज का यूज 8.10 करोड़ लोग करते हैं। इसमें 6 करोड़ लोग इंटरनेट सर्विसेज का यूज पीसी के जरिए करते हैं और 2.10 करोड़ लोग मोबाइल फोन के जरिए। लेकिन 2015 में यह सब बदल जाएगा। तब इंटरनेट सर्विसेज यूज करने वालों की संख्या बढ़कर 45 करोड़ तक पहुंच जाएगी। इनमें से 35 करोड़ लोग मोबाइल के जरिये इंटरनेट सर्विसेज को यूज करेंगे , जबकि 10 करोड़ लोग कंप्यूटर पर इंटरनेट एंजॉय करेंगे। वहीं एक और रिसर्च के मुताबिक 30 पर्सेंट लोगों ने पहली बार इंटरनेट का यूज मोबाइल पर ही किया।

मेल यूजर्स ज्यादा

एक दूसरी रिसर्च के मुताबिक , अभी भी हमारे देश में 49 पर्सेंट लोग वेब तक मोबाइल के जरिए ही पहुंचते हैं। यानी वे मोबाइल ओनली इंटरनेट यूजर्स हैं। जबकि नॉन – मेट्रो सिटीज में इसकी पहुंच 60 पर्सेंट के करीब है। यह तबका पॉपुलर वेबसाइट्स के अलावा , ऐसे एप्स और पेजेज भी एक्सप्लोर करता है , जो अलग हटकर हैं। दिलचस्प यह है कि यूथ का यह तबका 13 से लेकर 34 साल की उम्र के बीच वाला है।

हालांकि इसमें मेल यूजर्स का पर्सेंटेज ज्यादा है। इनमें गूगल , फेसबुक , ऑरकुट , याहू , विकिपीडिया और यूट्यूब जैसी साइट्स का सबसे ज्यादा बोलबाला है। गौरतलब है कि मोबाइल पर म्यूजिक और विडियो डाउनलोड करने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। सर्च इंजन , गेम्स डाउनलोड करने और सोशल नेटवर्किंग साइट्स का नंबर इनके बाद आता है। ई मेल करने और वॉलपेपर तलाशने के लिए भी यूथ मोबाइल वेब यूज करते हैं।

नेचरल है यह रिवोल्यूशन

इस बारे में इंडियन सेल्युलर असोसिएशन के नैशनल प्रेसिडेंट पंकज महेंद्रू के मुताबिक , पीसी रिवोल्यूशन तो कभी हमारे देश में आया ही नहीं , हां मोबाइल रिवोल्यूशन जरूर आया है और यह नेचरल भी है। मोबाइल इंटरनेट इंफॉर्मेशन वर्ल्ड से जुड़े रहने का चीपेस्ट मीडियम है। हैंडसेट की कीमत बहुत ही कम हो गई है। 10,000 की रेंज में आपको स्मार्टफोन मिल जाता है। दूसरे , अब इतने तरह के ऑपरेटिंग प्लेटफॉर्म हैं। एंड्रॉयड , सिंबियन , ओएक्स और विंडोज के साथ इंटरनेट यूज करना आसान हो गया है।

कनेक्ट रहने की चाहत

गौरतलब है कि मोबाइल वेब के लिए नोकिया और सैमसंग के हैंडसेट इंडिया में सबसे ज्यादा यूज किए जा रहे हैं। सैमसंग की कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन की जीएम रुचिका का कहना है , ‘ इसकी वजह कनेक्ट रहने की चाहत है। काम के साथ , दोस्तों के साथ या फिर न्यूज के साथ जुड़े रहने की होड़ सबमें रहती है। ‘ वहीं , नोकिया के स्पोक्सपर्सन का कहना है कि लोगों में पीसी का पेनिट्रेशन कम है। मोबाइल फोन वैसे भी गेटवे टु इंटरनेट बन गया है। जिन लोगों के घरों में डेस्कटॉप कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं हैं , उनके पास भी मोबाइल जरूर होता है। मोबाइल में फ्लेक्सिबिलिटी है , इसे आपको लैपटॉप की तरह हर वक्त खोलना और बंद नहीं करना पड़ता।

Source : नवभारत टाइम्स

No Comments »

No comments yet.

RSS feed for comments on this post. TrackBack URL

Leave a comment


Islamic Wallpapers
We are Hiring
Join Community, Make Friends
Latest News
Urdu News
Hindi News
Kalima Shahada mentioned in Quran
Stories of Sahabah
Popular Quran Quotes
Random 40 Hadith
Modern Muslim Women & Challenges
Marriage & family in Islam
Muslim Women World
Health, Beauty and Islam
Latest Posts
Muslim Women Rights In Islam
Random Photo
  • pretty in black hiab
Share
Bookmark and Share
Sponsored Links
  1. Surat Web Design
  2. Web Desgin Company
  3. kolkata Web Design Company
Most Popular Video
Facebook Like
Recent Comment
About Muslim Wallpapers
Islamic Blog provides information about latest Islamic News and updates. The website also contains large number of Islamic wallpapers and photos. You can also get here Islamic knowledge. We have also collected information about latest and relevant Islamic subjects. Apart from this you can find glittering stories off Sahabah.
Copyright © 2022 islamicblog.co.in All Rights Reserved.
POWERED BY : SUHANASOFT